छत्तीसगढ़स्लाइडर

सुरक्षाबलों से सामने 14 नक्सलियों ने किया सरेंडर…6 स्थाई वारंटी भी शामिल…कई घटनाओं में रहे है शामिल

रायपुर। सुकमा में फूलबगड़ी थाना पहुंचकर सुरक्षाबलों के सामने 6 स्थाई वारंटी समेत 14 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। ये सभी नक्सली अलग अलग घटनाओं में शामिल रहे हैं। नक्सलियों ने एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी के मौजूदगी में सरेंडर किया है।



ये सभी नक्सली पोग्गाभेज्जी, बड़ेसट्टी इलाके में सक्रिय रहे हैं। जानकारी के अनुसार जिला एसपी सलभ सिन्हा एक रणनीति के तहत काम कर रहे हैं। पहले तो उन्होने कुछ बड़े नक्सलियों पर नकेल कसा जिससे उनमें से कुछ सरेंडर किया तो कुछ को मार गिराया गया।


WP-GROUP

अब जमीनी स्तर पर काम करने वाले छोटे नक्सली सरेंडर कर रहे हैं क्यों कि उन पर सुरक्षा बलों द्वारा दबाव बनाया गया है। इसे पुलिस की एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।

यह भी देखें : 

अर्जुन पुरस्कार के लिया खेल मंत्रालय ने खारिज किया…दुती चंद और हरभजन सिंह के नाम…इन कारणों का दिया हवाला

Back to top button
close