वायरल

नहीं देखी होगी ऐसी जूता चुराई, फोटो खिंचते ही दूल्हे पर फैल पड़े सब… देखें फनी वीडियो…

भारत में अलग-अलग संस्कृति के मानने वाले लोग रहते हैं. यहां शादी-ब्याह में भी अलग-अलग तरह के रीति रिवाज होते हैं, मगर विवाह में जूता चुराई एक ऐसी रस्म है जो आमतौर पर हर जगह फॉलो की जाती है. अभी विवाह में जूता चुराई की रस्म से जुड़ा एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया में छाया हुआ है. इस मजेदार रस्म के दौरान ऐसा कुछ होता है देखकर हंसी नहीं रुकेगी. वीडियो अभी तक एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है.

वायरल हो रहे चंद सेकंड का वीडियो देखकर मालूम होता है कि विवाह से जुड़ी सभी रस्में पूरी हो चुकी है और दूल्हा-दुल्हन दोनों स्टेज पर बैठे हैं. देख सकते हैं कि स्टेज पर ही फैमिली फोटो सेशन चल रहा है. मगर फोटो खिंचने के बाद जो दृश्य फ्रेम में नजर आता है देखकर बुरी तरह हंसी आ जाएगी. फोटो खिंचते ही पास में बैठा ‘दुल्हन का भाई’ इशारा मिलते ही तुरंत दूल्हे के जूते उतारने लगा. तभी अन्य लड़कियों ने दूल्हे के हाथ पकड़ लिए और लड़के ने जूते उतार लिए हैं. वीडियो में ये दृश्य देखना सबसे ज्यादा मजेदार लगता है.

Back to top button
close