अन्यवायरल

वॉट्सऐप मैसेज से बौराई दुल्हन, कर दी दूल्हा की पिटाई, छीन ली बारातियों से प्लेटें, जानें क्या था उस मैसेज में

बुलंदशहर। उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में एक वॉट्सऐप मैसेज ने पूरी शादी की खुशियों का स्वाहा कर दिया। गीत-संगीत और आनंद के बीच शादी का जश्न चल ही रहा था कि एक मैसेज आया और दुल्हन बौराई गई। फिर शुरू हुआ दुल्हन द्वारा दूल्हे की पिटाई का सिलसिला और बारातियों से खाने की प्लेटें तक छीन ली गई। पूरा गांव इकट्ठा हुआ और बारातियों को बंधक तक बना लिया गया। आखिर क्या था उस मैसेज, आइए हम आपकों बताते हैं-
मामला यूपी के बुलंदशहर में ककोड़ थाना क्षेत्र के कोंदू गांव का है। जहां जयमाला के समय दुल्हन ने दूल्हे की चप्पल से पिटाई कर दी। उसने अपना साज-शृंगार उतारकर फेंक दिया। बाद में दूल्हे और उसके पिता को पुलिस के हवाले कर दिया गया। दुल्हन ने पुलिस को बताया कि चढ़त के बाद जयमाला से थोड़ी देर पहले दूल्हे के मोबाइल पर आए वॉट्सऐप मेसेज से पता चला कि वह शादीशुदा है। जब दुल्हन ने अपने परिजनों को दूल्हे की कारस्तानी रके बारे में बताया तो सभी आगबबूला हो गए। पूरा गांव इकठ्ठा हुआ और बारात को बंधक बना लिया।




ककोड़ के गांव कोंदू में गोठनी गांव से बारात आई थी। सब कुछ हंसी-खुशी चल रहा था। चढ़त के दौरान दोनों पक्ष डांस कर रहे थे। जब दूल्हा जयमाला के लिए दरवाजे पर पहुंचा तो दुल्हन की एक सहेली ने उसका मोबाइल देखा। मोबाइल पर आए एक मेसेज से पता चला कि दूल्हा नोएडा के एक मॉल में काम करता है। उसने 3 महीने पहले मॉल में ही काम करने वाली एक युवती से कोर्ट मैरेज की थी। सहेली ने पूरा मेसेज दुल्हन को पढ़ाया। इस पर वह आगबबूला हो गई। जैसे ही वह जयमाला के लिए दूल्हे के सामने पहुंची उसने चप्पल निकालकर उसकी धुनाई शुरू कर दी। काफी देर बाद दुल्हन के परिजनों को माजरा समझ में आया। जो बराती खाना खा रहे थे, उनके हाथों से प्लेट छीन ली गई और उन्हें पंडाल में ही बंधक बना लिया गया।

Back to top button
close