Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर
कोरोना के अब तक 94.62 लाख केस… 24 घंटे में मिले 31118 नए मरीज और 482 मौतें…

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Case) से अब तक 94 लाख 62 हजार 810 लोग संक्रमित हो चुके हैं. सोमवार को 31 हजार 118 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई.
24 घंटे में 41 हजार 985 मरीज ठीक हो गए और 482 की मौत हो गई. कोरोना से अब तक 88 लाख 89 हजार 585 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 37 हजार 621 मरीजों की मौत हो गई. अभी 4 लाख 35 हजार 603 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. एक्टिव केस के मामले में दुनिया में भारत का सातवां स्थान है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है. रिकवरी दुनिया में सबसे ज्यादा भारत में हुई है. मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है.