वायरल

सांड को आया तेज गुस्सा… सड़क पर खड़ी कार को पलटने लगा… Video Viral…

सांड को कितना गुस्सा आ सकता है और ये गुस्सा कितना हानिकारक हो सकता है, इसका उदाहरण देता एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है.

वीडियो में दिखता है कि सांड को जब गुस्सा आता है तो क्या होता है. वो सड़क पर बेतहाशा दौड़ने लगता है. सड़क किनारे खड़ी गाड़ी के पास रुक जाता है.

वो लगातार गाड़ी को सींग से उठाकर पलटने की कोशिश करता है. कई बार गाड़ी को हवा में उठा लेता है. गुस्सैल सांड का ये वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है.

वीडियो के बैकग्राउंड में काफी सारे लोग सड़क के दोनों तरफ भागते दिख रहे हैं. ऐसा लगता है कि वो सांड को परेशान कर रहे थे इसीलिए वो इतने गुस्से में है.

Back to top button
close