Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
सांसद अभिषेक सिंह ने दिया मानवता का परिचय…सड़क दुर्घटना में घायलों को पहुंचाया अस्पताल…

कवर्धा। सांसद अभिषेक सिंह ने आज रायपुर से कवर्धा आते समय मानवता का परिचय दिया। उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करते हुए उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
कवर्धा के समीप रानीसागर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाड़ी का टायर फट जाने से एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जिसमें वैवाहिक कार्यक्रम में दुर्ग से पोड़ी जा रहे एक परिवार घायल हो गया। सांसद अभिषेक सिंह और पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी कवर्धा की ओर आ रहे थे।
उनकी दुर्घटनाग्रस्त कार पर नजर पड़ी तो अपना काफिला रुकवाकर उनकी मदद की और जल्द से जल्द उन्हें उपचार के लिए काफिले में शामिल एंबुलेंस में घायलों को उठाकर शिफ्ट कराया और जिला चिकित्सालय भिजवाया। यही नहीं उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को फोन करके उन्हें व्यक्तिगत रूप से घायलों का उपचार करने को कहा।
यह भी देखें :