छत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

रायपुर जिला रोजगार केंद्र में प्लेसमेंट कैंप… बायोलॉजिस्ट, केमिस्ट, लैब टेक्नीशियन की भर्ती…

जिला रोजगार कार्यालय में आज प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। पुराना पुलिस मुख्यालय में ये कैंप लगाया गया है।

कैंप के जरिए बॉयोलाजिस्ट, केमिस्ट, लैब टेक्नीशियन की भर्ती की जाएगी। कम्प्यूटर ऑपरेटर और कुरियर ब्वॉय के लिए भी पद रिक्त हैं।

72 पदों पर ये भर्ती की जाएगी। चयनीत अभ्यर्थी रायपुर और दुर्ग में काम करेंगे।

Back to top button
close