वायरल

Jija Aur Sali Ka Video: डीजे पर साली को डांस करते देखा तो कूदकर वहीं पहुंच गया दूल्हा… फिर कर दी…

भारतीय समाज में शादी-ब्याह के मौके पर दूल्हा और साली के बीच हंसी मजाक के पल सबसे ज्यादा देखने लायक होते हैं. दोनों के बीच बहन-भाई का प्यार भी देखने को मिलता है और मस्ती भी खूब करते हैं. कई मौकों पर विवाह की रस्म पूरी होने के बाद दोनों को जमकर डांस करते हुए भी देखा जाता है. इस समय एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया में खूब देखा रहा है. मजेदार वीडियो जीजा और साली के डांस से ही जुड़ा है.

वीडियो में देख सकते हैं कि साली साहिबा डीजे पर डांस कर रही हैं. बैकग्राउंड में पंजाबी गाना बज रहा है. इसी बीच दूल्हा यानी जीजा भी डीजे पर पहुंच गया और डांस करने लगा. इसमें देखा जा सकता है कि साली का डांस देखकर दूल्हा इतना खुश हुआ कि उसने अपने जेब से नोटों की गड्डी निकाली और साली पर नोटों की बारिश कर दी. वीडियो में ये दृश्य सबसे ज्यादा मजेदार लगता है.

Back to top button
close