मंडप में पंडित जी ने दूल्हे से कह दिया कुछ ऐसा, हंसी से लोटपोट हो गई दुल्हन… Viral हो रहा ये VIDEO…

सोशल मीडिया की दुनिया में शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो भरे पड़े हैं. इनमें कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो आते ही छा जाते हैं. इस समय एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है. वीडियो दूल्हा और दुल्हन से जुड़ा है और इसमें पंडित जी ऐसा कुछ कहते है कि बुरी तरह हंसी आ जाए. मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे कुछ ही देर में हजारों बार देखा जा चुका है और सैकड़ों लोगों ने इसे पसंद किया है.
कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन मंडप में बैठे हैं और पंडित जी दूल्हे से कुछ बातों का पालन करने के लिए कहते हैं. इसमें वो लड़के से कहते हैं- आगे कहो अभी तक आपसे कोई पूछने वाला नहीं था. आप कहां जाते थे, कब आते थे…कोई पूछने वाला नहीं था. मगर अब कहो कि आज के बाद आपको नियम के तहत रहना होगा, जो वैवाहिक धर्म के प्रति है, वो आपको करना होगा.
पंडित जी आगे दूल्हे से पूछते हैं कि क्या उसे ये मंजूर है. इसके जवाब में दूल्हा जो बात कहता है सुनकर हंसी नहीं रुकती. वो कहता है- ‘ये तो मैं छह साल से करता आ रहा हैं.’ इस बीच दुल्हन का रिएक्शन देखना बड़ा मजेदार लगता है. वो बुरी तरह ठहाके लगाकर हंसने लगती है. विवाह स्थल पर मौजूद अन्य लोग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते.