देश -विदेशस्लाइडर

कलयुगी पिता की हैवानियत: 24 दिन के बेटे को हवा में उछाल कर मार डाला… बोला- मैं परवरिश नही कर सकता…

टेक्सास: एक कलयुगी पिता ने अपने 24 दिन के बेटे की बेरहमी से जान ले ली। आरोपित पिता ने पुलिस कस्टडी में कहा कि वो अपने बच्चे पर पैसे खर्च नहीं करना चाहता था, इसलिए उसे मौत के घाट उतार दिया।

मामला अमेरिका के टेक्सास है। जहां 17 साल के पिता ने अपने 24 दिन के बेटे की बेरहमी से जान ले ली। वारदात उस वक्त हुई जब बच्चे की मां रशेल कपड़े चेंज करने वाशरूम गई थी। नवजात बच्चा अपने पिता कालेब के साथ था कि तभी मौका देखकर आरोपी ने बच्चे का पेट जोर से दबाया और हवा में उछाल दिया। इसी दौरान बच्चा छत से टकराया और गंभीर रूप से चोटिल हो गया और उसकी मौत हो गई।

बच्चे पर पैसे खर्च नहीं करना चाहता था इसलिए उतारा मौत के घाट
एक रिपोर्ट के मुताबिक, लोकल पुलिस ने बताया कि आरोपी कालेब बच्चे पर पैसे खर्च नहीं करना चाहता था। वहीं बच्चे की मां रशेल ने बताया कि जब वो बाथरूम से निकलीं, तब पति उनके बेटे को गोद में लिये था। रशेल को देखते ही उसने बच्चे को बेड पर लेटाया और फरार हो गया।

बेटे के प्रति कालेब का बर्ताव पहले भी ठीक नहीं रहा था
करीब घंटे भर बाद रशेल ने देखा कि बच्चे का शरीर हरा पड़ने लगा है वहीं उसके हाथ-पैर भी ठंडे पड़ चुके थे, ये सब देखकर घबरा मां उसे अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन तब तक देर हो चुकी। बच्चे की मां रशेल का कहना है कि बेटे के प्रति कालेब का बर्ताव पहले भी ठीक नहीं रहा था, जब उसका बेटा 10 दिन का था, तब भी उसने उसे जोर से नोच लिया था।

Back to top button
close