वायरल

Jija Sali Ka Video: जूता चुराई में नखरे दिखा रहा था दूल्हा, सीधे गोद में ही जा बैठी साली… देखिए ये मजेदार वीडियो…

सोशल मीडिया में शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो खूब देखे जाते हैं. इनमें कुछ वीडियो ऐसे ही भी होते हैं जो आते ही छा जाते हैं. इस समय एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है. वीडियो विवाह में जीजा और साली के मजाक से जुड़ा है, जिसे अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है और सैकड़ों ने इसे पसंद किया है. कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर बैठे हैं, तभी जूता चुराने के लिए दूल्हे मिया की साली भी वहां पहुंच गई. आमतौर पर दूल्हे के जूते तब उठा लिए जाते हैं जब वो देख नहीं रहा होता है और यहा उसका ध्यान कहीं और होता है.

मगर इस वीडियो में ऐसा कुछ नहीं है. साली जूते चुराने के लिए स्टेज पर सीधे दुल्हे के पास पहुंच गई और जूते देने के लिए कहा. इस दौरान जब दूल्हे ने जूता देने से इनकार कर दिया साली उसकी गोद में ही बैठ गई. वीडियो में ये दृश्य देखना खूब मजेदार लगता है. इसमें देखा जा सकता है कि जब अकेले बात नहीं बनती तब दूल्हे का साला भी वहां पहुंच गया और बहन की मदद करने लगा. इसके बाद साली ने खुद दूल्हे के जूते उतार लिए और वहां से लेकर चलती बनी.

Back to top button
close