ट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

क्या वाकई खतरनाक है ओमिक्रॉन वेरिएंट, खौफ के बीच यूरोपियन एजेंसी ने दी राहत भरी खबर

यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी (EMA) ने गुरुवार को कहा है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के अब तक के मामले ज्‍यादातर हल्‍के साबित हुए हैं, लेकिन अभी ये नहींं कहा जा सकता है यह खतरनाक नहीं है. इस बारे में अध्‍ययन के बाद ही कुछ कह सकेंगे. हालांकि अभी जांच जारी है कि क्‍या इससे गंभीर बीमारी का खतरा हो सकता है. एजेंसी ने कहा कि अभी रोग के बारे में कुछ भी कहने के लिए अधिक डेटा चाहिए. हम अभी सबूत जमा कर रहे हैं. इसके ज्‍यादातर मामले हल्‍की बीमारी वाले थे, लेकिन अभी यह स्‍पेक्‍ट्रम है या नहीं, इस बारे में निर्धारण करना बाकी है.

ईएमए में जैविक स्‍वास्‍थ्‍य खतरों और वैक्‍सीन रणनीति के प्रमुख मार्को कैवेलरी ने कहा कि ओमिक्रॉन से होने वाली बीमारी की गंभीरता अब तक के सभी प्रकारों से अलग है, इसलिए अधिक डेटा चाहिए. अभी जो आंकड़ें सामने आए हैं उनसे स्‍पष्‍ट राय नहीं बनती है, इसलिए और अधिक डेटा का इंतजार है. पर्याप्‍त जानकारी मिलने के बाद ही अध्‍ययन संभव होगा और इस बारे में ठोस कहा जा सकेगा. ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर पिछले महीने से दुनिया भर में दहशत का माहौल है और इसके अत्‍यधिक संक्रामक होने की खबर से कई देशों ने सावधानी और सतर्कता बढ़ा दी है.

इस वेरिएंट से आशंका है कि यह बीमारी को बहुत तेजी से फैला कर, तीसरी लहर तक ला सकता है. वहीं, इस वेरिएंट पर टीकों के असर को लेकर भी जानकारी नहीं है. इधर, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा कि इस सप्ताह के शुरुआती संकेतों से पता चलता है कि यह वास्तव में अधिक संक्रामक हो सकता है. जबकि Pzer/BioNTech वैक्सीन के निर्माताओं ने कहा कि इस वेरिएंट के खिलाफ उनके वैक्‍सीन की तीसरी खुराक ने असर दिखाया और प्रभावी सुरक्षा दी है. उन्‍होंने कहा है कि वे ओमिक्रॉन के लिए एक खास वैक्‍सीन बना रहे हैं जो मार्च 2022 तक तैयार हो सकती है.

कैवेलरी ने कहा कि ओमिक्रॉन के खिलाफ टीकों ने कितनी अच्छी तरह काम किया, इस पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी. उन्‍होंने कहा कि इस प्रकार के प्रभाव पर पर्याप्त डेटा नहीं है, इसलिए कुछ कहना ठीक नहीं होगा. हम इस संबंध में सबूत इकट्ठा करने के लिए प्रयास कर रहे हैं और कई प्रकार का अध्‍ययन हो रहा है. EMA ने अब तक Pzer/BioNTech, मॉडर्ना, जॉनसन एंड जॉनसन और एस्ट्राजेनेका चार कोविड टीकों को मंजूरी दी है. इसने मर्क की एंटी-कोविड गोली को भी हरी झंडी दे दी है. इसे एक सफल उपचार के रूप में जाना जाता है क्योंकि इसे घर पर लिया जा सकता है.

Back to top button
close