क्राइमछत्तीसगढ़

एडिशनल डायरेक्टर से एमबीबीएस में दाखिले के नाम पर लाखों की ठगी

बिलासपुर। एमबीबीएस में बेटे के एडमिशन के नाम पर लाखों रुपए ठगी किए जाने के मामले में कृषि डिपार्टमेंट के एडिशनल डायरेक्टर एमपी पदम से थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने दिए आवेदन में भिलाई के एडमिशन इंडिया डॉट कॉम के संचालक जॉनसन वर्गीस और मैनेजर विकास सोडी का नाम लिखा है, जिन्होंने धोखाधड़ी की है। कृषि डिपार्टमेंट के एडिशनल डायरेक्टर को जॉनसन वर्गीस ने अपनी ऊंची पहुंच बताकर उनके बेटे को एमबीबीएस में दाखिला कराने के नाम पर 15 लाख रुपए लिए थे। जॉनसन वर्गीस ने अधिकारी को नागपुर के एनकेपी साल्वे मेडिकल कॉलेज में एडमिशन का झांसा दिया था, लेकिन पैसा देने के बाद भी अधिकारी के बेटे का दाखिला नहीं हुआ। कई बार चर्चा करने के बाद भी जॉनसन वर्गीस ने कोई जबाव उन्हें दिया। वर्गीस ने एडिशनल डायरेक्टर को धोखा देने के उद्देश्य से एनकेपी साल्वे मेडिकल कालेज के जाली कागजात भी दिए थे। काफी समय तक जब दाखिला और पैसा दोनों के बारे में एडिशनल डायरेक्टर को खबर नहीं मिली तो उन्होंने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाना में की है।

Back to top button
close