व्यापारस्लाइडर

सोना खरीदने में लोगों की दिलचस्पी नहीं…गोल्ड के आयात में 9 फीसदी की कमी…

नई दिल्ली। देश का सोने का आयात चालू वित्त वर्ष के पहले 11 माह (अप्रैल-फरवरी) के दौरान 8.86 प्रतिशत घटकर 27 अरब डॉलर (1.0 लाख करोड़ रुपये) रह गया। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। सोने के अधिक आयात से चालू खाते का घाटा प्रभावित होता है।



इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में सोने का आयात 2.62 अरब डॉलर रहा था। सोने के आयात में कमी से वित्त वर्ष के पहले 11 महीनों में देश का व्यापार घाटा कम होकर 143.12 अरब डॉलर रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष इसी अवधि में 173 अरब डॉलर रहा था। पिछले साल दिसंबर से सोने का आयात लगातार घट रहा है।
WP-GROUP

भारत दुनिया का सबसे बड़ा सोने का आयातक है। भारत मुख्य रूप से सोने के आयात से घरेलू आभूषण उद्योग की मांग को पूरा करता है। देश का सालाना सोना आयात 800 से 900 टन है। व्यापार घाटे और कैड पर सोने के आयात के नकारात्मक प्रभाव को कम करने के लिए सरकार ने इस पर आयात शुल्क 10 से बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत कर दिया।

यह भी देखें : 

अस्पतालों में इस्तेमाल होने वाले मेडिकल उपकरण पूरी तरह से बैक्टीरिया-फ्री हैं या नहीं?…केकड़े के खून की मदद से ये जांचने में होती है आसानी…

Back to top button
close