वायरल

चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान ट्रैक और प्लेटफॉर्म के बीच गिरी महिला, Video में देखें कैसे बची जान

मुंबई के वसई रोड रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सतर्कता की वजह से एक बुजुर्ग महिला की जान बच गई. दरअसल, पालघर जिले के वसई रेलवे स्टेशन में चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में 71 वर्षीय एक महिला का पैर फिसल गया और वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गई. हालांकि वहां मौजूद लोगों की सूझबूझ से महिला की जान बच गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि तेलंगाना के हैदराबाद की रहने वाली महिला शनिवार शाम करीब पांच बजे भावनगर-काकीनाडा स्पेशल ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी, तभी उसका पैर फिसल गया और वह प्लेटफॉर्म गैप में फंस गई. न्यूज एजेंसी ANI द्वारा शेयर किये गए घटना के CCTV फुटेज में दो यात्रियों को महिला की ओर दौड़ते हुए और उसे तेजी से खींचते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद कुछ पुलिसकर्मी भी उसकी मदद के लिए आगे आते हैं.

Back to top button
close