छत्तीसगढ़

मानहानि मामले में बयान दर्ज कराने कोर्ट पहुँचे अजय चंद्राकर

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर मानहानि मामले में सोमवार को वे कोर्ट पहुंचे और अपना बयान दर्ज कराया। मंत्री ने 2 अप्रैल को सामाजिक कार्यकर्ता मंजीत कौर बल और कृष्ण कुमार साहू के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करवाया था। कोर्ट में अपना बयान के दौरान अजय चंद्राकर ने कहा कि ये लड़ाई सार्वजनिक जीवन में लगे अनर्गल आरोप की है। मानहानि प्रकरण में मंजीत कौर बल और कृष्ण कुमार साहू की ओर से मंत्री अजय चंद्राकर अब भी माफी मांगे जाने की उम्मीद कर रहे हैं। जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या माफी मांगने के बाद आप केस वापस ले लेंगे तो उन्होंने कहा कि माफी मांगने के बाद सोचूंगा। आज कोर्ट के सामने मंत्री अजय चंद्राकर पूरा बयान दर्ज नहीं हो पाया। वकील राजकुमार शुक्ला ने कहा कि प्रारंभिक बयान दर्ज किया गया है। मामले में अगली सुनवाई 24 अप्रैल को होगी।

मंत्री अजय चंद्राकर ने याचिका दायर किए जाने के दौरान कहा था कि आय से अधिक संपत्ति मामले में दोनों याचिकाकर्ताओं मंजीत कौर बल और कृष्ण कुमार साहू ने अपनी याचिका वापस ले ली थी। याचिका वापस लिए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने प्रकरण को डिस्पोज कर दिया था, बावजूद इसके उनके खिलाफ याचिकाकर्ता अपमानजनक टिप्पणी करते रहे। इससे व्यथित होकर मैनें मानहानि का प्रकरण दर्ज करा कराया है। याचिकाकर्ता मंजीत कौर और कृष्ण कुमार साहू ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में अजय चंद्राकर के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने मामले को निचली अदालत में अपील करने का निर्देश दिया था। मामले के खिलाफ अजय चंद्राकर ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। वहां सुनवाई के बाद तकनीकी आधार पर याचिका खारिज कर दी गई थी।

यह भी देखे – अजय चंद्राकर ने आरटीआई कार्यकर्ताओं पर दर्ज कराया मानहानि का मुकदमा, कहा.. भूपेश बघेल को भी किया जाया दंडित

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471