छत्तीसगढ़स्लाइडर

अजय चंद्राकर ने आरटीआई कार्यकर्ताओं पर दर्ज कराया मानहानि का मुकदमा, कहा.. भूपेश बघेल को भी किया जाया दंडित

रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर ने आरटीई कार्यकर्ता कृष्ण कुमार साहू और मनजीत कौर बल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। आय से अधिक संपत्ति मामले में कृष्ण कुमार साहू और मनजीत कौर बल ने मंत्री अजय चंद्राकर के खिलाफ के कई आरोप लगाए है। मंत्री अजय चंद्राकर के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला दिया था। बावजूद कृष्ण कुमार और मनजीत कौर बल ने उनके खिलाफ आरोप लगाए है।

भूपेश बघेल के खिलाफ लंबित मामले में भी अजय चंद्राकर ने कोर्ट से कार्रवाई की मांग की। भूपेश बघेल के खिलाफ साल 2015 में अजय चंद्राकर ने मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। भूपेश बघेल ने राजनांदगांव में एनएसयूआई की रैली में मंत्री चंद्राकर के चरित्र को लेकर आरोप लगाए थे। महिलाओं को ऐसे कार्यक्रमों में नहीं भेजना चाहिए जहां मंत्री अजय चंद्राकर उपस्थित हों। इसी बयान को आधार बनाकर चंद्राकर ने सीजेएम की अदालत में मुकदमा दायर किया है। बघेल पर छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए मंत्री ने भूपेश को दंडित करने की मांग की है।

यहाँ भी देखे – मंत्री अजय चंद्राकर के खिलाफ लगी सुप्रीम कोर्ट में याचिका वापस, आय से अधिक संपत्ति का मामला

Back to top button
close