
शादी-ब्याह के दिन सालियां अपने होने वाले जीजा से मजाक ना करें, ऐसा होना बहुत मुश्किल है. असल में विवाह के दिन सबसे मजेदार लम्हा ही जीजा-साली के बीच मजाक के खूबसूरत पलों का होता है. दोनों के बीच होने वाली मजेदार बातचीत को हर कोई सुनना चाहेगा. इस समय सोशल मीडिया में जीजा और साली से जुड़ा एक ऐसा ही वीडियो खूब देखा जा रहा है. वीडियो में सालियां उनके द्वार पहुंचे दूल्हे और बारातियों से जो बात कहती हैं उसे सुनकर हंसी आ जाएगी. मजेदार वीडियो को अभी हजारों बार देखा जा चुका है और सैकड़ों लोगों ने इसे पसंद किया है.
वीडियो में बारात के साथ आए दूल्हे को दरवाजे पर खड़े हुए देखा जा सकता है, जो अपने मां-पापा, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ दुल्हन को लेने आया है. दूल्हा और बारात वेन्यू हॉल में दाखिल हो पाती इससे पहले ही सालियों ने उन्हें बाहर रोक लिया. इसके बाद वो दूल्हे से जो बात कहतीं हैं देखकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि वेन्यू हॉल के बाहर खड़े दूल्हा और बारातियों से सालियां मजाक करते हुए पूछती हैं- ‘आप यहां आए किसलिए.’ इसपर दूल्हा भी मजेदार जवाब देते हुए कहता है- ‘आपने बुलाया इसलिए.’ एक बार फिर सवाल होता है- क्या काम है बताइए, तब लड़का कहता है- ‘लेके जाने के लिए आए हैं इसिलए.’
इसमें देखा जा सकता है कि इसके बाद सालियां दूल्हे से कहती हैं कि पहले मुस्कुरा कर दिखाएं. इसके बाद दूल्हा और उसके परिवार के साथ पूरी बारात मुस्कुराने लगती है. दूल्हे की सालियां फिर मजाक करते हुए कहतीं है कि पहले ‘कायदे आजम दिखाइए’ (साफ सुनाई नहीं देता है). इसपर दूल्हे के पिता आगे आ गए और उन्होंने जेब से ‘मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर’ दिखा दी. मालूम हो कि जिन्ना को पाकिस्तान में कायद-ए-आजम (महान नेता) भी कहा जाता है.