देश -विदेशव्यापारस्लाइडर
बीमा की रकम देने नई गाइड लाइन जारी…अब किस्तों में देने का विकल्प…

नई दिल्ली। बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीए) ने नई गाइड लाइन जारी की हैं, जिनमें बीमे के दावे में मिलने वाली एकमुश्त राशि के स्थान पर उसे किस्तों में हासिल करने का भी विकल्प होगा। आईआरडीए ने दुर्घटना बीमा और लाभ आधारित स्वास्थ्य बीमा के लिए यह गाइडलाइन दी है।
नए प्रावधान के तहत अब लोग चाहें तो दावे की राशि को एकमुश्त, किस्तों में, या कुछ राशि एकमुश्त या कुछ राशि किस्तों में भुगतान करने का विकल्प होगा। गंभीर बीमारियों में पॉलिसीधारक को दावे की मासिक किस्त पर टेक्स भी नहीं लगेगा।
यह भी देखें :