छत्तीसगढ़

मूसलाधार बारिश के बाद लबालब हुआ मिनीमाता बांगो बांध, खुल सकते है सभी गेट… प्रशासन ने इन इलाकों में जारी किया अलर्ट…

कोरबा: जिले में 3 दिनों से हो रही बारिश के कारण मिनीमाता बांगो बांध लबालब भर गया है। बांध का जल स्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। बांध का अधिकतम जलस्तर 359.66 मीटर निर्धारित है और वर्तमान में बांध में 358.30 मीटर तक पानी भर चुका है। बांध में जलभराव की स्थिति को देखते हुए आज बांध के सभी गेट खोलने की संभावना है, जिसमें लगभग 1500 से 2000 क्यूसेक तक पानी छोड़ा जा सकता है।

पानी छोड़े जाने से बांध के निचले क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन सकती है। प्रशासन ने इन इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है और लोगो को सुरक्षित जगहों पर जाने की सूचना दी जा रही है।

Back to top button
close