रायपुर: अजीत जोगी ने अमित के Tweet पर किया खेद प्रकट…कहा…मात्रशोक से बड़ा शोक और कुछ नहीं होता…

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने अमित जोगी के ट्वीट पर खेद प्रगट किया है। उन्होंने कहा है कि मुझे अपने पुत्र अमित जोगी द्वारा ट्वीट को पढ़कर अत्यंत ग्लानि हुई है। मात्रशोक से बड़ा शोक और कुछ नहीं होता। यह समय ऐसे ट्वीट करने का नहीं था। हमें छजकां को भी इसका खेद है।
ज्ञात हो कि अमित जोगी ने सोमवार को ट्वीट किया था कि देश में इस्तीफ़े का दौर चल रहा है लेकिन छत्तीसगढ़ मेें भूपेश बघेल राज में उलटी गंगा बह रही है। इस्तीफे की जगह यहां पदों की बंदरबांट मची हुई है।
आश्चर्य होता है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के 10 लाख सदस्यगण सत्तासुख में इतने मदहोश हो चुके हैं कि एक ने भी इस्तीफ़े देना तो दूर इस्तीफ़े की पेशकश तक नहीं करी इस्तीफा नहीं दीजिए तो कम से कम शराबबंदी ही कर दीजिए।
मुझे अपने पुत्र @amitjogi द्वारा ट्वीट को पड़कर अत्यंत ग्लानि हुई है। मात्रशोक से बड़ा शोक और कुछ नहीं होता। यह समय ऐसे ट्वीट करने का नहीं था। हमें @jantacongressj भी इसका खेद है। @ajitjogi_cg @patrikacg @DainikBhaskar @ANI @Nai_Dunia @PTI_News @lalluram_news @ChhattisgarhCMO
— Ajit Jogi (@ajitjogi_cg) July 8, 2019
यह भी देखें :