छत्तीसगढ़स्लाइडर

शिक्षक दिवस पर सीएम भूपेश बघेल ने की घोषणा… अंग्रेजी माध्यम की तरह हर जिले में खुलेंगे स्वामी आत्मानंद हिंदी स्कूल…

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की तर्ज पर सभी जिलों में हिंदी माध्यम के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल खोले जाएंगे। शिक्षक दिवस के मौके पर राजधानी स्थित आरडी तिवारी इंग्लिश स्कूल के उन्नयन के बाद लोकार्पण समारोह में सीएम भूपेश बघेल ने इसकी घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महापुरुषों के नाम से संचालित स्कूल हमारी पहचान हैं।

इन ऐतिहासिक स्कूलों का उन्नयन बहुउद्देशीय शाला के रूप में किया जाएगा। बता दें कि भास्कर ने हिंदी और अंग्रेजी मीडियम के सरकारी स्कूलों के बीच के अंतर को उजागर करते हुए खबर प्रकाशित की थी। इसमें स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल की सुविधाओं की तुलना करते हुए हिंदी मीडियम के सरकारी स्कूलों की स्थिति का खुलासा किया गया था।

आरडी तिवारी स्कूल के खेल मैदान के लिए दिए दो करोड़
मुख्यमंत्री बघेल ने आरडी तिवारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल के खेल मैदान के लिए 2 करोड़ रुपए भी मंजूर किए। उन्होंने कहा आरडी तिवारी स्कूल में पहले केवल 57 बच्चे पढ़ते थे। अंग्रेजी मीडियम स्कूल शुरू होने के बाद अब यहां लगभग एक हजार बच्चे पढ़ रहे हैं। स्वामी आत्मानंद के नाम से रायपुर शहर में अंग्रेजी मीडियम के तीन सरकारी स्कूल शुरू किए गए हैं, जिसमें सभी वर्ग के बच्चे पढ़ रहे हैं। इन बच्चों की फीस, पुस्तक और गणवेश का पूरा खर्चा सरकार वहन कर रही है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी मीडियम स्कूल की शुरुआत रायपुर से की गई। इसके बाद जिलों में पहले 27, उसके बाद मांग बढ़ने पर 52 की गई । फिलहाल, राज्य में 172 स्कूल संचालित हो रहे हैं।

पहली ही कोशिश में बॉल को किया बास्केट, भौंरा भी नचाया
सीएम बघेल ने आरडी तिवारी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में बास्केट बॉल के साथ ही भौंरा भी नचाया। शिक्षा मड़ई में शिक्षकों के नवाचार प्रदर्शनी को देखते हुए अचानक वे बास्केट बॉल खेल रहे बच्चों के बीच पहुंच गए। उन्होंने नेट से काफी दूर से ही बॉल को बास्केट कर सभी को चौंका दिया। उन्होंने बालिकाओं के टिप्पल, फुगड़ी, गेंड़ी नृत्य को भी देखा।

इस अवसर पर उन्होंने सिनेमा वाले बाबू अशोक सिंह लोधी, मोटर साइकिल गुरुजी रूद्र प्रताप सिंह राणा, पपेट शो की अमरदीप भोगल, आदिवासी बच्चों स्थानीय भाषा में पढ़ाने वाले सिकंदर खान, श्यामपट वाले गुरुजी वीरेंद्र भगत, मुस्कान पुस्तकालय की मधु वर्मा, लाउड स्पीकर से शिक्षा देने वाले विजय बघेल, अंगना म शिक्षा देने वाली शीला गुरू स्वामी और नीता साहू के नवाचार की प्रशंसा की।

क्लासरूम में बच्चों के बगल में डेस्क पर बैठकर ली पढ़ाई की रिपाेर्ट
सीएम बघेल क्लास रूम में एक बच्चे के बगल में बैठ गए और पढ़ाई-लिखाई की रिपोर्ट ली। साथ ही निजी स्कूल छोड़कर इस स्कूल में पढ़ने का कारण पूछा। इस पर शशांक ने बताया कि वह पहले रायपुर के निजी इंग्लिश मीडियम के स्कूल में पढ़ते थे। निजी स्कूलों जैसी ही शिक्षा, स्मार्ट क्लास और स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के कारण उसने यहां एडमिशन लिया है। इसी तरह 12वीं की बॉयोलॉजी लैब में प्रैक्टिकल कर रही पलक गुप्ता ने बताया कि वह पौधों के प्लांट सेक्शन की स्टडी कर रही है।

Back to top button
close