देश -विदेशस्लाइडर

शॉकिंग! बिना बताए ‘पानी पूरी’ ले आया पति तो महिला ने कर ली खुदकुशी… शख्स पर दर्ज हुआ केस…

पुणे. महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे जिले (Pune Suicide) में 23 वर्षीय एक महिला ने ‘पानी पूरी’ को लेकर पति से झगड़े के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बुधवार को बताया कि पति बिना बताए ‘पानी पूरी’ (Gol Gappas) घर ले आया था, जबकि महिला ने पहले ही खाना बना लिया था, जिसको लेकर उनके बीच झगड़ा हो गया.

पुलिस ने बताया कि महिला प्रतीक्षा सरवडे की 2019 में गहिनीनाथ सरवडे के साथ शादी हुई थी और दोनों के बीच घरेलू मुद्दों को लेकर झगड़ा होता रहता था.

भारती विद्यापीठ थाने की एक अधिकारी ने बताया, ‘गत शुक्रवार को पत्नी को बिना बताए उसका पति घर पर ‘पानी पूरी’ ले आया था. इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया क्योंकि महिला ने पहले ही खाना बना लिया था. अगले दिन महिला ने कथित तौर पर कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां रविवार को उसकी मौत हो गई.’ पुलिस ने सोमवार को महिला के पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया.

सूत्रों के अनुसार, मृतका की पहचान प्रतीक्षा सरवडे के रूप में हुई है. वह अंबेगांव पठार स्थित घर में 18 महीने के बच्चे और पति के साथ रहती थी. महिला के पिता ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने गहीहीनाथ को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया था और मंगलवार को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था. सीनियर इंस्पेक्टर जगन्नाथ कालसकर ने बताया, ‘ऐसा पता चला है कि 2019 में हुई शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता था.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471