Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

ठंड के साथ फिर लौटा कोहरा… उत्तरी छत्तीसगढ़ में कड़ाके की सर्दी… राजधानी में भी 14 डिग्री…

दो दिन पहले तक गर्म चल रहे प्रदेश को उत्तर से आई ठंडी हवा ने तेजी से इतना ठंडा किया है कि सरगुजा और बिलासपुर संभाग का बड़ा हिस्सा कड़ाके की सर्दी की चपेट में आ गया है।



सरगुजा में कई जगह घना कोहरा नजर आने लगा है। राजधानी रायपुर में भी दो दिन में पारा 6 डिग्री गिरकर 14 के करीब पहुंच गया और ठंड महसूस हो रही है।

शहर के आउटर में फिर कोहरा और धुंध नजर आने लगी है। उत्तरी छत्तीसगढ़ में जशपुर, कोरिया और बलरामपुर जिले शीतलहर की चपेट में हैं। वहां रात का तापमान फिर 4 से 5 डिग्री के बीच आ गया है।

Back to top button
close