वायरल

कैमरा चालू था और मोबाइल छीनकर उड़ गया तोता, दिखे जमीन के खूबसूरत नजारे… देखिए Viral VIDEO…

सोशल मीडिया में कब क्या वायरल हो जाए, कभी कुछ कह नहीं सकते हैं. कभी ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिन्हें देखकर हंसी नहीं रुकती तो कभी कुछ ऐसे वीडियो भी नजर के सामने आ जाते हैं जिन्हें देखकर हम भावुक हो जाते हैं. मगर इस समय जो वीडियो इंटरनेट पर तैर रहा है उसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे. वीडियो एक तोते से जुड़ा है और इसमें जो वो कारस्तानी करता हैं वो देखने लायक है.

वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म में खूब शेयर किया जा रहा है. तोते के इस वीडियो को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने इसे पसंद किया है. दरअसल इसमें एक तोता एक शख्स का मोबाइल छीनकर हवा में लेकर उड़ गया. खास बात है कि उस समय मोबाइल का कैमरा खुला हुआ था. वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक शख्स तोते के पीछे भाग रहा है मगर वो बिना शख्स के हाथ घर से बाहर जा उड़ा.

इसमें देखा जा सकता है कि तोता करीब डेढ़ मिनट तक हवा में लगातार उड़ता रहा. इस दौरान मोबाइल उसके पंजों में होने की वजह से नीचे के खूबसूरत नजारे कैमरे में कैद हो गए. वीडियो में आप देख सकते हैं कि तोता तेज रफ्तार में घरों, सड़कों के ऊपर उड़ रहा है. इस दौरान नीचे के मनमोहक नजारे देखते ही बनते हैं. इस बीच तोता कुछ देर के एक घर की छत पर बैठा और दोबारा उड़ान भरते हुए एक कार पर जा बैठा.

Back to top button
close