राजधानी के सरकारी अस्पतालों में बेड बढ़ाने केंद्र से किया आग्रह.. स्वास्थ्य मंत्री की मांग…

नईदिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में कोरोना कहर बरपा रहा है. दिल्ली में बीते दिन कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 10,774 नए मामले सामने आए हैं और 48 संक्रमितों की मौत हुई है. इस बीच कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए दिल्ली सरकार ने लोगों से अपील की है कि जरूरत पडऩे पर ही घर बाहर निकलें. इसके अलावा कहा है कि अस्पतालों में बेड्स बढ़ाए जा रहे हैं.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा, ‘दिल्ली में नए लेवल पर कोरोना के मामले पहुंच गए हैं. सभी से अपील है कि जब जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें. हम बेड लगातार बढ़ा रहे हैं. पिछले एक हफ्ते में हमने 5,000 बेड बढ़ाए हैं और आज भी 50 फीसदी बेड उपलब्ध हैं.’
उन्होंने कहा, ‘दिल्ली के कोविड केयर सेंटर में 5,525 बेड दिल्ली सरकार के हैं, जिसमें से 2 फीसदी बेड भरे हुए हैं और बाकि खाली हैं.
केंद्र सरकार से हमने निवेदन किया है कि जिस लेवल पर पहले बेड उपलब्ध थे वैसे फिर से करें. उनके पास अभी 1,090 बेड हैं, जबकि पहले 4,000 से ज्यादा थे.’ इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री जैन ने बुधवार को कहा था कि संक्रमण के मामलों में वृद्धि की गति के मद्देनजर पिछले साल नवंबर में आए एक दिन के सर्वाधिक मामले का रिकॉर्ड भी पीछे छूट सकता है.
अब तक राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना से 11,283 मरीजों की मौत हो चुकी है. शहर में अब तक संक्रमण के 7,25,197 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 6.79 लाख से ज्यादा मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. यहां 34,341 मरीजों का उपचार चल रहा है. दिल्ली में निरूद्ध क्षेत्र की संख्या बढक़र 5,705 हो गई है. संक्रमण दर 9.43 प्रतिशत है.
दिल्ली में सबसे ज्यादा 8,593 दैनिक मामले पिछले साल 11 नवंबर को सामने आए थे और 19 नवंबर को संक्रमण की वजह से 131 लोगों की मौत हो गई थी. मौत के संबंध में एक दिन में यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.