वायरल

Taliban Ka Garba Dance: तालिबानियों ने किया ‘गरबा नृत्य’…

अफगानिस्तान में आतंकी संगठन तालिबान के कब्जे के बाद आम नागरिक भय में जी रहे हैं. भारी संख्या में लोग देश छोड़ने की कोशिश में जुटे हैं. वहीं देश में कब्जे के बाद तालिबान लड़ाकों के कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. वायरल हो रहे किसी वीडियो में तालिबानी जिम करते नजर आते हैं तो किसी वीडियो वो छोटे बच्चों के झूलों में झूला झूलते हुए नजर आते हैं.

इस समय आतंकियों का डांस करते हुए एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. आतंकी जिस शैली में डांस कर रहे हैं वो गरबा नृत्य से काफी मिलता झुलता लगता है. इसीलिए इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो को ‘तालिबान आतंकियों का गरबा डांस’ भी कहा जा रहा है. वायरल वीडियो को आईपीएस रुपिन शर्मा ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा- जब तालिबान गरबा नृत्य करें.

45 सेकंड के इस वीडियो में तालिबानी आंतकी किसी मैदान में डांस करते हुए नजर आते हैं. सभी के हाथों में खतरनाक हथियार हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में भारतीय संगीत बज रहा है. तालिबानी जिस शैली में डांस कर रहे हैं वो गुजरात के मशूहर गरबा नृत्य से काफी मिलता झुलता सा मालूम होता है.

मालूम हो कि वीडियो अपलोड होने के बाद कुछ समय में हजारों लोग इन्हें देख चुके हैं. आपको बता दें कि वायरल वीडियो तालिबान आतंकियों के हैं या नहीं, The Khabrilal इसकी पुष्टि नहीं करता है. वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हैं, जिन्हें तालिबान का बताया जा रहा है.

Back to top button