खेलकूदट्रेंडिंग

IND vs SA: ऋषभ पंत बतौर कप्तान पहली ही सीरीज में रचना चाहेंगे इतिहास, 5वां मुकाबला आज

नई दिल्ली. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के चिन्ना स्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. टी20 सीरीज 2-2 से बराबर है. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर अच्छी शुरुआत की. इसके बाद पिछले दो मुकाबलों में टीम इंडिया ने जबरदस्त पलटवार किया है. पांचवें और निर्णायक टी20 मुकाबले में ऋषभ पंत के पास बतौर कप्तान पहली ही सीरीज जीतने का मौका है. दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ अपनी सबसे मजबूत टीम उतारी है. वहीं, भारतीय टीम में युवाओं से भरी हुई है.

ऋषभ पंत की बल्लेबाजी पर भी रहेगी नजर
बतौर बल्लेबाज ऋषभ पंत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में फेल रहे हैं. उन्होंने चार मुकाबलों में सिर्फ 57 रन जोड़े है. इससे पहले आईपीएल 2022 में भी वह एक भी अर्धशतक लगाने में असफल रहे थे. टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए पंत का फॉर्म में लौटना बेहद जरूरी है.

भारतीय टीम: ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान-विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.

दक्षिण अफ्रीका की टीम: तेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनडिगी, एनरिक नॉर्किया, वेन पर्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डर डुसेन और मार्को यानसेन.

Back to top button
close