Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़: DRG जवानों से भरी बस उफनती नदी में बही… एंटी नक्सल ऑपरेशन से लौट रहे थे जांबाज…

बीजापुर। सोमवार को डीआरजी जवानों से भरी एक बस उफनती नदी में बह गई। हादसा नदी पार करने के लिए बने रपटा को पार करते समय हुआ। इस दौरान आसपास के ग्रामीणों की मदद से सभी जवानों को सकुशल बचा लिया गया।

घटना भैरमगढ़ ब्लॉक के पास मिर्तुर नदी की बताई जा रही है। हादसा होते देख आसपास मौजूद ग्रामीणों की भीड़ बचाने के लिए पहुंच गई। तब तक कई जवान बस से किसी तरह बाहर निकले और साथियों को बचाने की जद्दोजहद शुरू हुई। जवानों ने कड़ी मशक्कत से अपने अन्य साथियों को बचा लिया है।



जानकारी के मुताबिक, डीआरजी के जवान सोमवार को बस में एंटी नक्सल ऑपरेशन से लौट रहे थे। बारिश के चलते इस समय नदी-नाले उफान पर हैं। भैरमगढ़ ब्लॉक में नेलशनार और मिर्तुर रोड के बीच मिर्तुर नदी पार करने के दौरान रपटा पर बस तेज बहाव में बहने लगी। इससे पहले कि चालक संभाल पाता, बस रपटे से उतरकर नदी में चली गई।

फिलहाल बस को नदी से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। सभी जवानों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। एसपी कमल लोचन कश्यप ने घटना की पुष्टि की है।

Back to top button
close