वायरल
समुद्र में शादी, Black अंडरवियर में दूल्हा, White Bikini में सजी दुल्हन… देखें Viral VIDEO…

शादियों में लोग न जाने क्या-क्या कर लेना चाहते हैं, लाखों से करोड़ों रुपए खर्च कर दिए जाते हैं. पर जरा सोचिए अगर कोई कपल छुट्टियां मनाने के स्टाइल में शादी कर ले तो क्या कहेंगे. अगर आपको लगता है कि ऐसा मुमकिन नहीं तो ये वायरल वीडियो आपके लिए ही है.
इस शादी की थीम ही बेहद खास है. इसकी चर्चा पूरे सोशल मीडिया पर हो रही है. वीडियो में कपल दिख रहा है. ये कपल समुद्र के बीचोंबीच है. जहां इनकी शादी हो रही है.
खास बात ये है कि कपल के अलावा वीडियो में उनके रिश्तेदार भी दिख रहे हैं. यही नहीं, इनके प्यारे पालतू कुत्ते भी शादी में बड़े शान से शामिल हुए हैं.
दूल्हा-दुल्हन शादी के लिए खास तरह से तैयार हुए हैं. जहां दूल्हे ने काले रंग की अंडरवियर पहनी है तो वहीं दुल्हन ने सफेद रंग की बिकिनी. इंस्टाग्राम पर वीडियो dulhaniyaa अकाउंट से शेयर किया गया है.