वरमाला पहना रहे हैं या दुश्मनी निकाल रहे दोनों! इंटरनेट पर छाया दूल्हा-दुल्हन का ये वीडियो…

सोशल मीडिया में शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो अक्सर वायरल होते हैं. हालांकि इन दिनों जो वीडियो इंटरनेट पर तैर रहा है, वो अपने आप में अलग है. वीडियो दूल्हा और दुल्हन की वरमाला की रस्म का है. आमतौर पर ये रस्म काफी मजेदार होती है, मगर इस वीडियो में ऐसा कुछ नहीं है. इसमें दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे को ऐसे वरमाला पहनाते हैं, जैसे अपना गुस्सा या दुश्मनी निकाल रहे हो.
करीब 15 सेकंड के वीडियो में दूल्हा और दुल्हन हाथ में वरमाला लिए स्टेज पर खड़े हैं. तभी गंभीर मुद्रा में खड़ी दुल्हन अचानक दूल्हे के गले में वरमाला डालती है, मगर वो पगड़ी पर ही जा टंगी. दुल्हन के इस बर्ताव पर दूल्हे की नाराजगी साफ देखी जा सकती है. मगर दो-तीन सेकंड बाद कुछ ऐसा होता है जिसपर विश्वास ना हो. दूल्हे ने एक तरह से फेंककर लड़की के गले में वरमाला डाली. वीडियो ने इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.