कृषि विभाग का कारनामा- सूखी भूमि में बना डाला स्टापडेम

जगदलपुर। दक्षिण बस्तर के सुकमा जिला के अंतर्गत कृषि विभाग सुकमा की द्वारा सूखी भूमि में स्टाप डेम बनाकर अनोखा कारनामा किया है और विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार का एक नया अध्याय जोड़ दिया है। जानकारी के अनुसार सुकमा जिले के अंतर्गत छिंदगढ़ विकासखंड के अमीरगढ़ ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम चालकीरास में गत वर्ष कृषि विभाग द्वारा एक स्टापडेम का निर्माण कराया गया, इसकी लागत लाखों में थी। लेकिन इन सब में यह उल्लेखनीय तथ्य था कि जिस भूमि पर यह स्टाप डेम पानी के लिए बनाया गया था वह भूमि पूरी तरह से सूखी मरहान भूमि है और उसका कोई उपयोग हो ही नहीं सकता। इस प्रकार कृषि विभाग के आला अधिकारियों ने यहां पर लाखों का भ्रष्टाचार कर शासन के जनकल्याणकारी नीतियों का मखौल उड़ा दिया।
इस गांव के ग्रामीणों ने बताया कि यह स्टाप डेम गलत स्थान पर बना दिया गया है। जबकि पास ही के ग्राम कासनपाल में एक बड़ा तालाब बना हुआ है और इस तालाब में बारिश का पानी जमा होता है। वर्षा के दिनों में यह तालाब तो लबालब भरा रहता है लेकिन वर्षा के बाद यह सूखने लगता है। जिससे आवश्यकता के दिनों में इससे पानी नहीं मिलता है और इससे ना तो साग सब्जी पैदा हो पाती है और ना कोई दूसरी फसल। उनसे चर्चा किए बिना गलत जगह पर स्टाप डेम बना दिया गया है जबकि स्टाप डेम की आवश्यकता यहां पर थी जिससे आवश्यकता के दिनों में पानी की उपलब्धता बनी रहे।