
रायपुर: ऑटो रिक्सा चालक ने महिला के साथ गाली-गलौचकर मारपीट किया। मामले की रिपोर्ट मोवा पण्डरी थाने में दर्ज करायी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार लोधीपारा पण्डरी निवासी श्रीमती उषा गुप्ता 43 वर्ष पति रहस बिहारी गुप्ता ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि 3 अगस्त को रात 7.45 बजे प्रार्थिया अपने घर से दुकान जा रही थी तभी तेज रफ्तार ऑटो उसके करीब से गाड़ी चलाते हुए निकाला।
जिसके चलते पीडि़ता का दुपट्टा ऑटो में फंस गया। ठीक से चलाने कहने पर ऑटो चालक गाड़ी से उतरकर गाली-गलौचकर जान से मारने की धमकी देते हुये मारपीट करने लगा। इसे देखकर बीच बचाव करने आयी परिचित लक्ष्मी गुप्ता को भी ऑटो चालक राजेश त्रिपाठी ने हाथ पकडक़र मरोड़ दिया।
जिसके चलते उसके कलाई में दर्द हो रहा है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने ऑटो चालक राजेश त्रिपाठी के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।