छत्तीसगढ़

पुलिस पार्टी पर हमला करने वाले नक्सली को जवानों ने धरदबोचा

बीजापुर। पुलिस पार्टी पर हमला करने वाले एक स्थायी वारंटी नक्सली को पुलिस ने सर्चिंग के दौरान धरदबोचा है। गिरफ्तार नक्सली कई नक्सल वारदातों को अंजाम दे चुका है। इसके साथ ही कुटरू-फरसेगढ़ मार्ग को अवरूद्ध करने का भी आरोप इस नक्सली पर है।



बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा के मुताबिक पुलिस की एक संयुक्त टीम सर्चिंग और वारंटी नक्सलियों की तलाश मेें टुंगेली, अम्बेली, ताड़मेर की ओर रवाना की गई थी। इसी दौरान ताड़मेर से नक्सली मामलों के फरार स्थाई वारंटी लखमू पोडिय़म को पकड़ा गया।

यह भी देखें : एक फिर राहुल गांधी हुए ट्रोल, गणेश चतुर्थी पर शुभकामनाएं की जगह लिखा शुभकामवासनाये… 

Back to top button