छत्तीसगढ़स्लाइडर

सड़क हादसा: तेज रफ्तार बस की ठोकर से युवक की मौत… चालक के खिलाफ अपराध दर्ज…

रायपुर: जशपुर में मंगलवार सुबह तेज रफ्तार बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक अपने गांव से जामटोली जा रहा था। हादसे के बाद चालक बस छोडक़र भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस जब्त कर ली है। वहीं युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। बस झारखंड नंबर की है। हादसा कुनकुरी थाना क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, बेमताटोली निवासी अरविंद लकड़ा (28) पुत्र फ्र ांसिस लकड़ा मंगलवार सुबह अपने गांव से बाइक पर जामटोली जा रहा था। इसी दौरान टंगरापानी गांव के पास तेज रफ्तार बस ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही अरविंद उछलकर सडक़ पर जा गिरा और सिर पर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी।

बताया जा रहा है कि यात्री बस पूजा रथ रांची से पत्थलगांव की ओर जा रही थी। हादसे के बाद चालक बस छोडक़र भाग गया है। अभी यह पता नहीं चल सका है कि बस में यात्री थे या नहीं। फि लहाल पुलिस अपनी ओर से कार्यवाही कर रही है। हादसे में मारे गए युवक अरविंद के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। बस को थाने में खड़ी कराने का इंतजाम किया जा रहा है।

Back to top button
close