छत्तीसगढ़स्लाइडर

राजनांदगांव: एसडीएम डोंगरगढ़ ने किया गौठानों का औचक निरीक्षण…

राजनांदगांव: कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ श्री अविनाश भोई ने गौठान ग्राम पटपर, पिनकापार, कुम्हड़ाटोला, मुरमुंदा में बनाए जा रहे वर्मी खाद का निरीक्षण किया।

जिसमें उन्होंने कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, सचिव एवं रोजगार सहायक को खाद निर्माण सम्बन्धी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने धूप से वर्मी खाद के बचाव के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कुम्हड़ाटोला के सचिव, रोजगार सहायक, नोडल अधिकारी एवं तकनीकी सहायक को वर्मी कंपोस्ट निर्माण में लापरवाही पाए जाने पर नोटिस जारी करने निर्देश दिए। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी श्री विजय प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button
close