वायरल

शादी के बाद दुल्हन ने सबके सामने उड़ाए धुएं के छल्ले… देख दूल्हे ने मारी कोहनी… Viral VIDEO…

अक्सर आपने देखा होगा कि शादी में दूल्हा और उसके दोस्त जमकर मस्ती करते हैं. पर क्या शादी के तुरंत बाद किसी दुल्हन को धुएं के छल्ले उड़ाते देखा है? अगर नहीं तो वायरल वीडियो आपके होश उड़ा देगा.

अक्सर शादी की रस्में पूरी होने के बाद दूल्हा-दुल्हन अपने दोस्तों और करीबी रिश्तेदारों के संग डिनर करते हैं. ये वीडियो भी उसी समय का है.

वीडियो में दिख रहा है कि दूल्हा-दुल्हन एक साथ बैठे हैं और काफी रिलेक्स दिख रहे हैं. तभी दुल्हन ऐसा कुछ करती है कि सब देखते रह जाते हैं.

दुल्हन कुछ खाती है और फिर धुंए के छल्ले बनाती नजर आ रही है. ये देखकर लोग जबरदस्त कमेंट्स कर रहे हैं. हालांकि वो स्मोकिंग कर रही है या नहीं, ये बात वीडियो देखकर साफ नहीं होती. क्योंकि वो कुछ खाती है और धुंआ निकलता है. उसके हाथ में कुछ भी नहीं है.

मुंह से धुंआ निकलता देख दूल्हा उसे कोहनी मारता है, मानों वो उसे एलर्ट कर रहा हो कि सबके सामने ये करना ठीक नहीं.

वीडियो को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर official_niranjanm87 अकाउंट से शेयर किया गया है.

देखें वीडियो-

वीडियो को देखने के बाद कई लोग इसे स्मोकिंग बता रहे हैं तो कई अन्य कह रहे हैं कि ये वीडियो स्मोकिंग का नहीं है. इसे इस तरह एडिट किया गया है कि ये स्मोकिंग जैसा लगे. उनका कहना है कि दुल्हन नाइट्रोजन बेस्ड कुछ खाती है, जिससे मुंह से धुंआ निकलता है.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471