देश -विदेशवायरल

मिड-डे मील में परोस दी चूहे वाली दाल…9 बच्चों की हालत खराब…देखें VIDEO…

मुजफ्फरनगर। मिर्जापुर में नमक रोटी और सोनभद्र में 1 लीटर दूध में बाल्टी भर पानी मिलाकर बच्चों को परोसने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि मुजफ्फरनगर में मिड डे मील में मरा हुआ चूहा मिलने से हड़कंप मचा गया। इतना ही नहीं मिड डे मील खाने से 9 बच्चों के बीमार होने की भी सूचना है। मामला मुस्तफाबाद के पंचेडा स्थित जनता इंटर कॉलेज का है।



खाना खाते ही बच्चों की तबीयत बिगड़ी
दरअसल, मामला मुजफ्फरनगर की नई मंडी कोतवाली क्षेत के गांव मुस्तफाबाद पचेंडा स्थित जनता इंटर कॉलेज का है। मंगलवार को मिड डे मील के मैन्यू में दाल चावल बना था। दोपहर में बच्चों को खाना परोसा गया। जिसे खाने के बाद 9 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई।

आनन-फानन में बच्चों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। जिसके बाद खाने की जांच की गई तो दाल में मरा हुआ चूहा निकला। बताया जा रहा है कि यह मिड डे मील हापुड़ की संस्था जन कल्याण सेवा समिति द्वारा स्कूल में लाया जाता है।
WP-GROUP

अधिकारियों ने साधी चुप्पी
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के आदेश के बाद बीएसए और एसडीएम सदर मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की जांच पड़ताल की। बताया जा रहा है कि यह मिड डे मील हापुड़ की एक संस्था जन कल्याण सेवा समिति द्वारा स्कूल में लाया जाता है।

हालांकि अभी तक पूरे मामले में किसी भी लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। अधिकारी जांच की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।

बता दें, हाल ही में सोनभद्र के एक स्कूल में बच्चों को मिड डे मील के मेन्‍यू के मुताबिक दूध देते समय 1 लीटर दूध में एक बाल्टी पानी मिलाया गया था।

इस पानी मिले दूध को स्कूल के 85 बच्चों को बांटा गया था। जब इसका वीडियो वायरल हुआ और बात अधिकारियों तक पहुंची तो एबीएसए ने प्राथमिक स्कूल सलईबनवा पहुंचकर दोषी शिक्षामित्र को कार्यमुक्त कर दिया था।

यह भी देखें : 

दुकानों से नहीं…ऑनलाइन कंडोम खरीदना पसंद कर रहे लोग…छोटे शहरों में 30 फीसदी बढ़ी मांग…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471