वायरल

डॉगी के सामने कर रहा था अजीब तरह का डांस, पीछे से बुरी तरह काट लिया… Viral हुआ मजेदार VIDEO…

सोशल मीडिया में एक शख्स के अजीब डांस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में शख्स का डांस देखकर पास में खड़ा डॉगी तक कंफ्यूज हो गया और उसे पीछे से काट लिया. वीडियो को कुछ ही देर में हजारों लोग देख चुके हैं और सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक किया है. कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि कैपरी पहने हुए एक शख्स किसी गाने पर डॉगी स्टाइल में डांस कर रहा है. इस बीच उसने अपना डांसिंग स्टाइल बदला और अजीब तरह की हरकत करने लगा.

वीडियो में नजर आता है कि शख्स डॉगी के सामने अपने शरीर के पिछले हिस्से को घुमाने लगा. वहीं शख्स को ऐसा करता देख कथित तौर पर डॉगी तक कंफ्यूज हो गया उसे पीछे से बुरी तरह काट लिया. डॉगी ने काटा तो शख्स बुरी तरह चिल्लाने लगा और वीडियो बना रहे अन्य शख्स ने तुरंत कैमरा ऑफ किया और उसकी मदद के लिए पहुंच गया.

Back to top button