देश -विदेशस्लाइडर

शिवभक्तों के लिए खुशखबरी… अमरनाथ यात्रा के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू…

नई दिल्ली: कोरोना के चलते दो साल से बंद अमरनाथ यात्रा के लिए एक बार फिर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार ये यात्रा 30 जून से शुरू होगी और 11 अगस्त तक चलेगी। श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के सीईओ नीतिश्वर कुमार ने दो दिन पहले ही पंजीकरण को लेकर जानकारी दी थी।

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने दक्षिण कश्मीर स्थित अमरनाथ धाम की सालाना यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए 20 हजार की क्षमता वाला यात्री निवास तैयार किया है। कोरोना महामारी के कारण 2020 और 2021 में अमरनाथ यात्रा आयोजित नहीं की जा सकी।

2019 में भी 5 अगस्त से कुछ दिन पहले यात्रा को निलंबित कर दिया गया था, जब केंद्र ने अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया था और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करते हुए जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द कर दिया था। यात्रा के लिए श्रद्धालु का हेल्थ सर्टिफिकेट, चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ अनिवार्य हैं।

साथ ही एप्लिकेशन फॉर्म पूरी तरह से भरा हो। इस यात्रा में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए श्रद्धालु ऑफिशल वेबसाइट https://jksasb.nic.in/register.aspx और मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर बैंक, पीएनबी बैंक, यस बैंक और एसबीआई बैंक की 446 शाखाओं में भी यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। एप्लीकेशन फॉर्म के साथ हेल्थ सर्टिफिकेट, चार पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत रजिस्ट्रेशन में पड़ती है। सामान्य दशा में एक व्यक्ति का करीब 15,000 रुपया खर्च हो सकता है।

Back to top button
close