
रायपुर। शराब पीने के लिए पैसा नही देने पर दुकानदार को तीन लोगों ने हाथ-मुक्का एवं क्रिकेट बैट से मारकर चोट पहुंचाने की रिपोर्ट पुरानीबस्ती थाने में दर्ज करायी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खुडमुड़ा दुर्ग निवासी किशन देवांगन 27 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि प्रार्थी पानी टंकी के पास भाठागांव रायपुर में फुटपाथ पर कपड़े का दुकान लगाकर व्यवसाय करता है।
25 जुलाई को दोपहर करीब 4 बजे भाठागांव पुरानीबस्ती रायपुर निवासी विष्णु यादव,नारायण सोनकर ,राजू सिन्हा पीडि़त के दुकान में आकर शराब पीने के लिए पैसा मांगा, नही देने पर आरोपियों ने एक राय होकर गाली-गलौचकर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किये तथा क्रिकेट बैट से मारकर चोट पहुंचाया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।