दुल्हन के गले में फेंककर डाली वरमाला… बेमेल जोड़ी देखकर लोग बोले- चुसे हुए आम की अकड़ तो देखो… VIDEO Viral…

शादी में लोग दूल्हा-दुल्हन की जोड़ी की खूब बातें करते हैं. लड़का कैसा है, लड़की कैसी है ये तो हर किसी की जुबां पर होता है. पर कई बार ऐसी बेमेल शादियां होती हैं जिनके बारे में कई दिनों तक चर्चा होती रही है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों धूम मचा रहा है.
इस वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि शादी का माहौल है. दूल्हा-दुल्हन दोनों स्टेज पर खड़े हैं. वरमाला हो रही है. तभी दूल्हा, दुल्हन के गले में वरमाला फेंककर डालता है.
वरमाला जमीन पर गिर जाती है. इसके बाद दुल्हन वरमाला डालती है. आसपास कई बच्चे दिख रहे हैं. इस बीच जिस बात पर नजर ठहरती है, वो है दूल्हा-दुल्हन की बेमेल जोड़ी.
वीडियो को इंस्टाग्राम पर cutie_pallavi_ अकाउंट से शेयर किया गया है.
देखें वीडियो-
वीडियो बेहद जबरदस्त है और लोग इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 150,581 likes मिल चुके हैं.
लोग कमेंट कर इस बेमेल जोड़ी की बात कर रहे हैं. वहीं दूल्हे की अकड़ और उसके रवैये को लेकर उसे जबरदस्त ट्रोल कर रहे हैं.