क्राइमछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

राजधानी में मिक्चर मशीन में गिरकर बालक की मौत… फैक्ट्री संचालक के खिलाफ FIR दर्ज…

रायपुर : राजधानी रायपुर के माना कैम्प थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टेमरी में संचालित मां शीतला ब्रिक्स फैक्ट्री में एक मजूदर के 5 वर्षीय बालक की मिक्चर मशीन में गिरने से मौत हो गई। इस मामले में फैक्ट्री के संचालक द्वारा लापरवाही कर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं देने के मामले में अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मां शीतला ब्रिक्स में नरोत्तम निषाद मजदूरी का काम करता है। 14 जुलाई को फैक्ट्री में काम चल रहा था। इस दौरान नरोत्तम निषाद का 5 वर्षीय पुत्र अजय चलती हुई मिक्चर मशीन में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

इस घटना की जांच में पुलिस ने फैक्ट्री संचालक द्वारा मजदूरों एवं मिक्चर मशीन के पास पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं कराया जाना पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने फैक्ट्री संचालक भोजराज साहू के खिलाफ धारा 304ए के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। मामले की जांच जारी है।

Back to top button
close