देश -विदेशस्लाइडर

जिस साले की शादी में डांस कर स्टार बने डब्बू जी उसी को दिन-दहाड़े मारी गई गोली

ग्वालियर। गोविंदा से लेकर सलमान खान तक बॉलीवुड के दिग्गजों के रातों रात चहेते बने मध्य प्रदेश के डांसिंग स्टार डब्बू जी के साले को गोली मार दी गई है। गौरतलब है कि जिसे गोली मारी गई है, उसी की शादी में डांस कर डब्बू जी देखते-देखते सितारा बन गए। विदिशा के रहने वाले प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव उर्फ डब्बू जी के साले कुशाग्र को किसी अज्ञात नकाबपोश ने गोली मारी है। घटना ग्वालियर के जनक गंज थाना क्षेत्र के उदाजी में घटी।

बताया जा रहा है कि कुशाग्र की हालत गंभीर है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, कुशाग्र के पैर में गोली लगी है। गोलीबारी की यह घटना दिन-दहाड़े घटी और आसपास मौजूद लोगों ने कुशाग्र को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगालना शुरू कर दिया है। डब्बू जी का परिवार कुशाग्र से मिलने के लिए विदिशा से ग्वालियर रवाना हो गया है।

यह भी देखे – VIDEO: डांसिंग अंकल ने अब रितिक रोशन को दिया ट्रिब्यूट

Back to top button
close