ट्रेंडिंगवायरल

VIDEO: मेकअप कर ऑनलाइन क्लास ले रही थी मैडम… बच्ची बोली- कितना सज-धज के आई हैं…

कोरोना महामारी ने सभी की जिंदगी को बदलकर रख दिया है. इस महामारी ने लोगों को जीवन जीने के नए तरीकों के बारे में सिखाया है. ऐसे में इस दौरान पढ़ाई से लेकर नौकरी सभी चीजें ऑनलाइन चल रही हैं. ऑफिसों में तो अब लोगों ने जाना शुरू कर दिया है लेकिन बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को अभी नहीं खोला गया है और बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस ही चल रही हैं.

सोशल मीडिया पर आए दिन ऑनलाइन क्लासेस के कई फनी वीडियो शेयर किए जाते हैं. जिन्हें देखकर हंसी रोक पाना काफी मुश्किल होता है. ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में सामने आया है. छोटे बच्चों की ऑनलाइन क्लास का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में मैडम क्लास ले रही हैं इस दौरान एक बच्ची अपनी फ्रेंड को बताती है कि उसकी सोशल स्टडीज की मैम कितना मेकअप करके आई हैं. बच्ची बता रही हैं कि मैम ने लिपस्टिक, कान के टॉप्स, काजल और यहां तक की हाइलाइटर तक लगाया है. बच्चाी आगे अपनी फ्रेंड को बतानीहै कि मैडम गोरी दिख रही हैं. दूसरे बच्चे यह सुनकर हैरान रह जाते हैं. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है मानो बच्ची माइक को ऑफ करना भूल गई.

Back to top button
close