
रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी), पश्चिम मध्य रेलवे ने स्टेशन मास्टर के पद पर 38 रिक्त पदों को भरने के लिए पश्चिम मध्य रेलवे के पात्र कर्मचारियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं जो एक नॉन-टैक्निकल पॉपुलर कैटगरी (एनटीपीसी) पद है. उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री होनी चाहिए. यह पद ऑपरेटिंग विभाग में उपलब्ध है.
महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआती तारीख- 25 जून, 2021
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 25 जुलाई, 2021 ट
जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन पश्चिम मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जमा करने होंगे.
ऐसे करें आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर जाएं
जीडीसीई 2021 अधिसूचना पर क्लिक करें
“ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें
आवेदन पत्र भरें
विवरण जमा करें
आरआरसी पश्चिम मध्य रेलवे भर्ती 2021: पद विवरण
स्टेशन मास्टर: 38 पद
उम्मीदवारों का चयन सामान्य विभागीय प्रतियोगी परीक्षा (जीडीसीई) के माध्यम से होगा जिसमें कंप्यूटर आधारित परीक्षा और योग्यता परीक्षा शामिल होगी. “आरपीएफ/आरपीएसएफ कर्मी जीडीसीई योजना के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं हैं.
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवारों के लिए मेडिकली फिट होना भी जरूरी है. यदि उम्मीदवार मेडिकल फिटनेस पास नहीं करते हैं तो पैनल में शामिल करने के लिए उपयुक्त नहीं माना जाएगा.