छत्तीसगढ़यूथ

छत्तीसगढ़: गैंग रेप के विरोध में प्रदर्शन…छात्राओं ने कहा…निर्भया काण्ड कब तक…

रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा कन्या शक्ति द्वारा राजीव गांधी स्नाकोतर महाविद्यालय अम्बिकापुर की छात्रों के साथ मिलकर समाज में हो रही लगातार हैवनियत के खिलाफ़ कल विरोध प्रदर्शन किया।

कन्या शक्ति संयोजिका प्रिया सिंह ने कहा कि निर्भया काण्ड कब तक। हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर के साथ ऐसी हैवानियत हुई जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया। मदद के बहाने चार लोगों ने उनके साथ गैंग रेप किया फिर जि़ंदा जला दिया। पुलिस वालों ने कहा कि यह केस हमारे क्षेत्र का नहीं दूसरे क्षेत्र का है।



तेलंगाना के गृहमंत्री मोहम्मद महबूब अली ने बयान दिया कि अफ़सोस है कि पढ़ी लिखी महिला डॉक्टर थी,उसने अपनी बहन को फ़ोन किया अगर पुलिस को फ़ोन करती तो तुरन्त पुलिस पहुंच जाती।

मंत्रीजी उस पुलिस की बात कर रहे थे जिस पुलिस वालों ने ये कहा था की आपकी बेटी किसी के साथ भाग गई होगी। ऐसे लोग कोई और नहीं हमारे ही बीच हमारे ही समाज में रहते हैं। चेहरे पर नक़ाब डाले हुए। ऐसी स्थिति ने ग़ैर समाज और लापरवाह पुलिस को सामने ला दिया है।
WP-GROUP

देश में हर 15 मिनट में एक रेप होता है। हमारा समाज संवेदनशीलता दिखाने के बजाए ऐसे मुद्दों पर राजनीति करता है कि जहां रेप हुआ वहां सरकार किसकी है? रेप किस जाति की लड़की का हुआ? किस धर्म के लोगों ने रेप किया।

पूनम चावल ने कहा कि हमें सिफऱ् महिलाओं से नहीं पुरूषों से भी बात करनी की ज़रूरत है। ऐसे मुद्दों पर,की ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर हमारा साथ दे ताकि ऐसी हरकत करने वालों पर तत्काल फ़ैसला कर न्याय हो सके। ना की राजनीति करके पीडि़त ओर उसके घरवालों का समाज के सामने मज़ाक़ बनाए। रैली में काफी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं।

यह भी देखें : 

VIDEO छत्तीसगढ़ : हनुमान मंदिर के पुजारी ने भी ठोंकी ताल…दान में मिले 5 हजार के सिक्के देकर खरीदा नामांकन फार्म…गिनते-गिनते…

Back to top button
close