वायरल

VIDEO: बस में सोते हुए गिरा शख्स… तो उतर गई लड़की की स्कर्ट… कुंभकरणों का वीडियो देख लोग बोले- यही हैं स्लीपर सेल…

नींद का चस्का ऐसा कि जमाने की सुध ही न रहे. ऐसे कुंभकरणों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. वीडियो में नींद के दीवाने लोगों के वीडियोज को कंपाइल किया गया है. पर शुरुआत होती है बस में सो रहे शख्स के वीडियो से. जैसे ही बस में ब्रेक लगती है तो वो होता है जिसका अंदाजा शायद ही आप लगा सकें.

वायरल वीडियो की शुरआत में एक शख्स बस में गहरी नींद में सोता दिख रहा है. तभी ब्रेक लगती है और शख्स बस में खड़ी लड़की से जा टकराता है. उसके टकराने की वजह से लड़की की स्कर्ट उतर जाती है. गुस्से में लड़की उसे मारने लगती है.

इसके बाद वीडियो में सोते हुए कई दूसरे लोगों और बच्चों की क्लिप्स हैं. जो काफी मजेदार हैं. लोग वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.

देखें मजेदार वीडियो-

Back to top button
close