छत्तीसगढ़स्लाइडर

तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने चलते ट्रक के पीछे मारी टक्कर… एम्बुलेंस चालक की हुई मौत…

जगदलपुर: जिले के नगरनार थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम चिलकुटी के पास आज सुबह करीबन 04 बजे एनएमडीसी के एम्बुलेंस ने एक चलते ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एम्बुलेंस चालक लुदुराम बघेल निवासी घोटिया की मौके पर ही मौत हो गई है।

नगरनार टीआई शिवशंकर गेंदले ने बताया कि एनएमडीसी का एम्बुलेंस एक मरीज को रायपुर छोडक़र आज सुबह करीबन 04 बजे वापस एनएमडीसी प्लांट की ओर जा रहा था। इसी दौरान रफ्तार तेज होने की वजह से वाहन अनियंत्रित होकर आंध्रप्रदेश की तरफ जा रही एक ट्रक के पीछे एम्बुलेंस जा टकराई।

इस हादसे में एम्बुलेंस चालक लुदुराम बघेल निवासी घोटिया की मौके पर ही मौत हो गई है। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर एम्बुलेंस चालक के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मेकॉज भेजवा दिया है।

Back to top button
close