ट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

भारत की यूरोपीय संघ को दो टूक… कहा- Covishield और Covaxin के अप्रूवल के बाद ही विदेश से आने वालों को मिलेगी क्वारंटाइन में छूट…

डिजिटल कोविड सर्टिफिकेट (Digital Covid Certificate) के लिए कोविशील्ड और कोवैक्सिन को शामिल न करने को लेकर यूरोपीय संघ (EU) के कदम पर विवाद जारी है. ऐसे में अब भारत ने यूरोपियन संघ (EU) को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि कोवीशील्ड और कोवैक्सिन को ग्रीन पास में शामिल नहीं किया तो भारत भी इन देशों के वैक्सीन सर्टिफिकेट को नहीं मानेगा. भारत ने कहा कि अगर वे सर्टिफिकेट देते हैं तो भारत में विदेश से आने वाले लोगों को क्वारंटाइन में छूट दी जाएगी.

फिलहाल विदेश से भारत आने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से खुद को क्वारंटाइन करना होगा. भारत सरकार लगातार यूरोपीय संघ के सदस्य राज्यों से कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सिन (Covaxin) लगवाने वाले लोगों को डिजिटल कोविड सर्टिफिकेट देने की मांग कर रही है. डिजिटल कोविड सर्टिफिकेट इस बात का प्रूफ है कि किसी व्यक्ति को कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) लग चुकी है.

डिजिटल कोविड सर्टिफिकेट से ये भी पता चलता है कि किसका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है या फिर वो कोरोना से ठीक हो चुका है. इससे भारतीय आसानी से विदेश यात्रा कर सकते हैं. भारत ने कहा अगर Covaxin और Covishield को डिजिटल कोविड प्रमाणपत्र के लिए शामिल करने के लिए अधिसूचित किया जाता है और भारतीय CoWIN टीकाकरण प्रमाणपत्रों को मान्यता दी जाती है तो भारतीय स्वास्थ्य अधिकारी भारत में यात्रा करते समय यूरोपीय संघ के सदस्य राज्यों के लोगों को क्वारंटाइन में छूट देंगे. हालांकि यह छूट केवल उन्हीं लोगों को दी जाएगी जिनके पास ईयू डिजिटल कोविड सर्टिफिकेट होगा.

UA का COVID प्रमाणपत्र क्या है?
यूरोपीय संघ ने एक ढांचा विकसित किया है, जिसे यूरोपीय संघ डिजिटल कोविड प्रमाणपत्र कहा जाता है. यूरोपीय संघ की लिस्ट में शामिल होने वाली वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को मुक्त आवाजाही की सुविधा मिलती है. भारत लगातार यूरोपीय संघ के सदस्य देशों से व्यक्तिगत रूप से उन लोगों को समान छूट देने पर विचार करने का अनुरोध कर रहा है, जिन्होंने भारत में (कोविशील्ड और कोवैक्सिन) का टीका लगवाया है.

यूरोपीय संघ के अधिकारी का बयान
भारत ने यूरोपीय संघ के सदस्य देशों से कहा कि CoWIN पोर्टल पर टीकाकरण प्रमाणन (vaccination certification) की वास्तविकता को प्रमाणित किया जा सकता है. वहीं, यूरोपीय संघ के एक अधिकारी ने कहा प्रमाण पत्र एक व्यावहारिक उपकरण है जो उन मामलों में यात्रा की सुविधा दे सकता है जहां प्रतिबंध हटा दिए गए हैं. कोविशील्ड को यूरोपीय संघ के डिजिटल कोविड प्रमाणपत्र की लिस्ट में शामिल नहीं किए जाने के मुद्दे पर अधिकारी ने कहा कि कोविशील्ड यूरोपीय संघ में बाजार में रखने के लिए ऑथोराइज्ड नहीं है.

Back to top button